Killeshwar Baba Mandir, Fatehpur (UP)

Title: भगवान कृष्ण द्वारा कंस का वध Site name : किल्लेश्वर बाबा मंदिर , बिंदकी , फतेहपुर Survey date : 12/02/2019 Surveyor Name: Alok Kumar Maurya & Sanjay Kumar Article by: Sanjay Kumar (WPD Lucknow) & Shreeya Rawat (WPD HO) भगवान कृष्ण द्वारा कंस का वध किल्लेश्वर बाबा मंदिर फ़तेहपुर शहर से लगभग 35 किलो मीटर की दूरी पर स्थित हैं । यह मंदिर लगभग 150 वर्ष पुराना हैं जिसका निर्माण शिव प्रसाद सिंह परिहार द्वारा करवाया गया था । अब इस मंदिर की देखरेख का जिम्मा अवधेश सिंह परिहार के सुपर्द हैं । मंदिर की दीवारें तथा गुम्बद अनेक प्रकार के भित्ति चित्रों से सजे हुए हैं जिस पर फूल-पत्ती , जानवर और कई पौराणिक कथाओ के दृश्य हैं । इन चित्रों पर विभिन्न रंगो जैसे नीला , पीला , काला , लाल का अनूठा संगम मंदिर की शोभा को और भी अधिक बढा रहा हैं । इन चित्रों को बनाने के लिए टेम्परा तकनीक का प्रयोग किया गया हैं । मंदिर के गुम्बद में बना भित्ति चित्र कृष्ण की लीलाओ का परिचय दे रहा हैं जिसमें कृष्ण कंस का वध कर रहे हैं । कंस राजा उग्रसेन और रानी पद्मावती का पु...